OUR RULES

भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल

कोष मैनेजमेंट

भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल

के आय के माध्यम इस प्रकार रहेंगे की ग्राम कमेटी अपने सदस्यों से प्रति महीने सदस्यता शुल्क ₹20 अथवा सालाना शुल्क ₹200 सहयोग के रूप में लेगी और इसका कलेक्शन भी रसीद में अंकित होगा जितनी रसीद कटेगी सारे रशीद की फोटो प्रति रजिस्टर में नथी करके अग्रिम पदाधिकारी को भेजा जाएगा। अथवा वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा। जिसका कुछ प्रतिशत वितरण करके शेष भाग को अग्रिम कमेटी को प्रदान करेगी जो निम्न वत है। और कम से कम ग्राम अध्यक्ष की समिति में 100 सदस्य की अनिवार्यता रखी जा रही है जिसकी अधिक से अधिक सदस्यता होगी और भी बेहतर यूनियन का निर्माण करेगी।

ग्राम समिति 50%

ब्लॉक समिति 20%

तहसील समिति 15%

जिला समिति 10%

मंडल समिति 3%

प्रदेश कमेटी 1.50%

0.50 national comety का अधिकार रखेगी।

    आदेश संत विलास सिंह

    राष्ट्रीय अध्यक्ष

    भारतीय किसान यूनियन।             (पूर्वांचल)